आज दिनांक 16/06/2019 को रेलवे स्टेशन अधीक्षक रेनूकोट के द्वारा सूचना मिली कि ट्रेन नंबर 18101 कोच नंबर S4 में एक व्यक्ति गर्मी के कारण अचेत अवस्था में है, की सूचना पर मैं si सूबेदार यादव चौकी प्रभारी रेनूकोट मय हमराहीगण के उक्त ट्रेन को अटेन्ड किया गया तो s4 में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में मिला जिसको उतार कर इलाज हेतु हिंडालको अस्पताल पहुंचाया गया उसके पास से आधार कार्ड का आईडी प्रूफ मिला जिसका नाम कालिका प्रसाद तिवारी पुत्र पारसनाथ तिवारी निवासी पुरे धनई शिवबोझ थाना लक्ष्मणपुर जिला प्रतापगढ़ ज्ञात हुआ जिसका इलाज हिंडालको अस्पताल में चल रहा है और घर वालों को सूचना दे दी गई है।
GRP ने यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5