जहा पुरे भारत में एक जैसा टेक्स के लिए कानून बन रहा है वही मिर्ज़ापुर में व्यपार कर अधिकारियों के द्वारा पन्जिक्रित व्यपारियो को GST के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है मिर्ज़ापुर के वाणिज्य कर अधीकारियों के द्वारा सड़क के किनारे विशेष कैंप लगाकर व्यपारियो की सहूलत के लिए काम किया जा रहा है | जिसमे GST में काम करने के लिए जरूरी ID व पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है ये ID व् पासवर्ड सिर्फ उन्ही को दिया जा रहा है जो खुद फर्म में मालिकाना हक़ रखते हो, कैंप का संचालन जनपद के वरिष्ठ अधिकारी लाल सिंह (AC )रमेश कुमार सिंह (CTO )व डिप्टी कमिश्नर प्रसाशन के नेतृत्व में किया जा रहा है |
GST में काम करने के लिए जरूरी ID व पासवर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है–रमेश कुमार सिंह CTO,MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5