IAS अफसरों की बढ़ी ताकत

53

यूपी में IPS अफसरों के अधिकार में हुई कटौती, मुख्य सचिव राजीव कुमार का नया फरमान, जिलों में SSP के अधिकार कम किए गए, क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे डीएम, यूपी के डीएम अब क्राइम मीटिंग खुद लेंगे, क्राइम मीटिंग में SSP को मौजूद रहना होगा, अपराध पर सीधा सवाल पूछेंगे डीएम, थानाध्यक्षों की तैनाती में औपचारिकता नहीं चलेगी, अब SSP क्राइम मीटिंग अकेले नहीं करेंगे, मुख्य सचिव के आदेश के बाद जिलों में असमंजस, यूपी के IPS एसोसिएशन में भी सन्नाटा चुनाव के पहले हुआ था आदेश , अगले महीने से होगा आदेश लागू , कलेक्टरों में ख़ुशी की लहर |