समाचारIPS v/s IASक्रिकेट अपडेट लखनऊ--मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान ने जीता मैच

IPS v/s IASक्रिकेट अपडेट लखनऊ–मिर्ज़ापुर पुलिस कप्तान ने जीता मैच

IPS सप्ताह के अंतर्गत आज राजधानी लखनऊ में बाबू के.डी. सिंह क्रिकेट स्टेडियम में IPS v/s IAS के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। कोहरे के चलते मैच लेट शुरू हुआ । IPS टीम के कप्तान भानु प्रताप सिंह( ज्वाइन डिरेक्टर सीबीआई)ने टॉस जितकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सभी अधिकारियों में ख़ासा उत्साह रहा । वही इस खास मौके पर डीजीपी जावेद अहमद ने स्टेडियम में पहुचकर सारे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आईएएस की टीम द्वारा ११४ रन बनाकर आल आउट हो गयी| आपको बता दे २० ओवर का मैच निर्धारित किया गया था
बाद में आईपीएस की टीम ने ब्लेबाजी करते हुए ११५ रन का टारगेट प्राप्त किया और ८ विकेट से आईपीएस की टीम विजयी घोषित हुई , इस मैच से अधीकारियों ने जम कर लुफ्त उठाया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं