आज दिनाँक 04.12.2016 को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विचारणीय विषयों प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मीड डे मील स्कीम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना पर विधिवत् एक-एक करके चर्चा हुई साथ ही नरायनपुर पम्प कैनाल का पानी अहरौरा कमाण्ड में लाने, चुनार, राजगढ़ सड़क के सिद्धनाथ दरी, चढ़ाई मोड़ तरंगा पानी टंकी की चढ़ाई मोड़ और चुनार दुर्गा जी चढाई मोड को सीधा कर सड़क बनाने हेतु मंत्री महोदया ने निर्देश दिया। डिजिटल इण्डिया योजना के तहत सम्पूर्ण जनपद को एक कार्य में आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कुर्बा खुर्द से बरगवाॅ, इमिलियाॅ नरायनपुर सड़को को ठीक कराने तथा जमुई अहरौरा मार्ग का शीघ्र प्रारम्भ कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्यरूप सें जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, डीएफओ सहित सम्मलित सदस्य हरिशंकर सिंह, मेघनाथ सिंह, रमेश पटेल आदि प्रमुख लोग रहें।
MIRZAPUR-इमिलियाॅ नरायनपुर सड़को को ठीक कराने तथा जमुई अहरौरा मार्ग का शीघ्र प्रारम्भ कराने का भी निर्देश दिया–ANUPRIYA
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5