
BHU साउथ कैंपस में धरने पर बैठे छात्र,मेन गेट बंद कर धरने पर बैठे बी कॉम के छात्र, बी कॉम के छात्रों का आरोप बी वॉक के छात्रों ने जबरदस्ती की पिटाई, आए दिन कैंपस में लड़कियों से छेड़खानी के साथ बवाल करते है आरोपी छात्र, पीड़ित छात्रों की मांग आरोपियों को रिस्टिकेट कर दर्ज़ हो मुकदमा, आरोपी छात्रों की गिरफ़्तारी तक जारी रहेगा धरना प्रदर्शन, धरने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस एडमिन से बात कर मान मनौवल में जुटी पुलिस।