समाचारMirzapur lok sabha Result: अनुप्रिया को मिली मिर्जापुर की गद्दी, तीसरी बार...

Mirzapur lok sabha Result: अनुप्रिया को मिली मिर्जापुर की गद्दी, तीसरी बार बनीं सांसद; रचा अनोखा इतिहास

Mirzapur lok sabha election 2024: मिर्जापुर सीट से लगातार तीन बार किसी ने जीत दर्ज नहीं किया था। अनुप्रिया पटेल ने मत ताकर सपा के रमेश बिंद को मतो से हराकर जिले की लगातार तीसरी बार सांसद बनी। महिला प्रत्याशी के रुप में लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले पूर्वांचल की पहली महिला सांसद बनी।

Mirzapur Lok Sabha Result Anupriya patel gets Mirzapur throne becomes MP for the third time

मिर्जापुर की गद्दी पर आखिरकार केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कब्जा जमा लिया। जीत का अंतर भले कम रहा, पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। खबर लिखे जाने तक इन्हें कुल 470866 मत मिले।

इसके लिए जिले की लोकसभा सीट के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1352 मतदान केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 2143 मतदेय स्थल हैं। जिले में 1906327 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने का मौका मिला। वहीं, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिले को 20 जोन और 188 सेक्टर में बांटा गया था। मॉडल बूथों की संख्या पांच और पिंक बूथों की संख्या भी पांच रही।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक माडल व एक पिंक बूथ बनाया गया था। मिर्जापुर संसदीय सीट में शामिल पांच विधानसभा क्षेत्रों में 1906327 मतदाता जिसमें 999567 पुरुष व 906691 महिला तथा 69 थर्ड जेंडर हैं। 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 25509 है जबकि 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 35457 है। इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 13236 है।

सर्विस वोटरों की संख्या 3125 है। जिले में 1104186 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार की सुुबह मतगणना शुरु हुई तो उतार चढ़ाव का क्रम जारी रहा। कभी अनुप्रिया पटेल को कभी सपा के रमेश बिंद आगे रहे। शुरुआती समय में रमेश बिंद ने लगातार बढ़त बनाये रखा। बीच-बीच में अनुप्रिया बढ़त बनाई, पर वह बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रहा।
इंडी की आंधी में अनुप्रिया ने बनाई हैट्रिक
पूर्वांचल में इंडी गठबंधन की आंधी के बीच केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मतो से जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने के साथ इतिहास रचा। मिर्जापुर जिले में लगातार तीन बार किसी को जीत हासिल नहीं हुई है। महिला प्रत्याशी के रुप में तो पूर्वांचल में भी कोई लगातार तीन बार नहीं जीत।

अनुप्रिया पटेल भाजपा अपना दल एस गठबंधन से दो बार मिर्जापुर सीट पर जीत दर्ज कर चुकी हैं। 2014 में अनुप्रिया पटेल को 436,536 वोट मिले। वहीं विपक्षी पार्टी बसपा की समुंद्रा बिंद को 217,457 वोट से ही संतोष करना पड़ा। समुद्रा बिंद, रमेश बिंद की पत्नी हैं। 219079 वोट से अपना दल एस भाजपा गठबंधन ने जीत दर्ज की।

इसके बाद 2019 के चुनाव में अनुप्रिया फिर चुनाव मैदान में उतरीं। एक बार फिर मिर्जापुर की जनता ने उन पर भरोसा जताया। अनुप्रिया पटेल को कुल 591,564 मत प्राप्त हुए। वहीं सपा के रामचरित्र निषाद 359,556 को मत प्राप्त हुए। इस बार भाजपा गठबंधन की जीत का अंतर 232008 वोट रहा। इस बार अनुप्रिया पटेल तीसरी बार चुनाव मैदान में थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं