19 जून की रिपोर्ट : 2 विन्ध्याचल एवं एक घण्टाघर का मरीज पॉजिटव।
जनपद मिर्जापुर में भी कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में इजाफा के चलते अब जनपद और भी सतर्क होने के लिए अगर तैयारी नहीं रहेगा तो मुंबई और दिल्ली जैसे हालात होने से कोई रोक भी नहीं पाएगा ।भले ही रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए रोजगार में छूट दे दी गई है लेकिन लोगों को अवगत होना चाहिए कि कोरोनावायरस अभी भी उसी खतरनाक रूप में हम लोगों के बीच में मौजूद है। थोड़ी सी भी सावधानी हटेगी तो संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हो सकता है ।इसलिए तमाम स्वयं सेवी संगठन समाजसेवियों ने लोगों से अपील किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखें और स्पष्ट व खुले शब्दों में सामाजिक सेवा से सरोकार रखने वाले लोगों ने साफ तौर पर कहा है कि 2 गज की दूरी हर व्यक्ति के बीच में होनी चाहिए जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके वरना अपूरणीय क्षति लोगों को उठाना पड़ सकता है।
19 जून की रिपोर्ट : 2 विन्ध्याचल एवं एक घण्टाघर का मरीज पॉजिटव , Mirzapur
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5