मिर्जापुर में भी नए वर्ष की तैयारी को लेकर जगह-जगह व तमाम संस्थाओं के द्वारा तैयारियां जोरों पर देखी जा रही है ।2020 के स्वागत के लिए लोग अभी से ही इंतजाम करते देखे गए हैं ,उसी कड़ी में जनपद मिर्जापुर का कोणार्क ग्रैंड होटल सबरी क्रॉसिंग जंगी रोड पर आगामी नए वर्ष 2020 के पूर्व संध्या पर भव्य समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया है। जिसमें होटल प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि इस बार 2020 की भव्य तैयारी की जा रही है जिसमें जाने-माने कलाकार मुंबई से शरीक होंगे और पार्टी में शामिल लोगों का उत्साह वर्धन करेंगे और भरपूर मनोरंजन । शुभम सिंह विनर ऑफ आइडिया रॉक प्लेबैक सिंगर है जो जी म्यूजिक के लिए काम करते हैं, और मशहूर गायिका अनंतरा भट्टाचार्य इंडियन प्लेबैक सिंगर के रूप में जानी जाती हैं जो जी म्यूजिक में कार्यरत हैं पार्टी में सभी के मनोरंजन के लिए मौजूद रहेंगी। कोणार्क ग्रैंड होटल की तरफ से इस नए वर्ष के जश्न समारोह में शामिल हुए लोगों के लिए इक्यावन प्रकार के व्यंजनों का प्रबंध किया जा रहा है ।सारे व्यंजन एक से बढ़कर एक लजीज होंगे साथ ही उनको पर परोसने का अंदाज भी बहुत ही अनोखा होगा ।बेहतर लाइफ डीजे के साथ फायर एंड स्मोक एंड फायर थीम पर लोग डांस भी कर पाएंगे। अनलिमिटेड वेज और नॉनवेज स्टार्टर के साथ लोगों का भव्य स्वागत करने की तैयारी अभी से ही होटल के द्वारा शुरू कर दिया गया है ।इस बार मिर्जापुर में पहली बार अल्कोहल और नॉन अल्कोहल पार्टी का प्रबंध किया जा रहा है जो लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र साबित हो सकता है।
नए वर्ष के जश्न की तैयारी में जुटा कोणार्क ग्रैंड होटल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5