समाचारNHM कार्यक्रम में 7760000/- रूपये के हुए साइबर फ्राड में 01 और...

NHM कार्यक्रम में 7760000/- रूपये के हुए साइबर फ्राड में 01 और अभियुक्त गिरफ्तार


*दिनांक-15.05.2022*
*जनपद मीरजापुर*
*जनपद सोनभद्र के स्वास्थ विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) कार्यक्रम में 7760000/- रूपये के हुए साइबर फ्राड में 01 और अभियुक्त परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा गिरफ्तार -*

दिनांक 09/02/21 को डा0 विनोद कुमार आबाल (अपर मुख्य चिकित्साधिकारी जनपद सोनभद्र) द्वारा परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना जनपद मीरजापुर को सूचना दिया गया कि जनपद सोनभद्र के राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के खाते RCH, NCD फ्लैक्स फूल मिशन DHS के खातों से PFMS पोर्टल पर फर्जी डिजिटल सिग्नेचर लगाकर कुल 77.60,000/- रुपया साइबर फ्राड किया गया है । इस सूचना पर मु0अ0सं0 05/21 धारा –419/420/467/468/471/120बी IPC व 66 डी IT ACT, पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। जिसमें 107 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है । आज दिनांक 15.05.2022 को अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर, औमान पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना डा० अरूण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में मुकदमा उपरोक्त की घटना में संलिप्त अभियुक्त संजीत कुमार तिवारी पुत्र स्व रामनाथ तिवारी निवासी वार्ड नं0:05 पूरब टोला थाना कहलगांव जनपद भागलपुर बिहार को मुखबिर की सूचना पर शैलेश तिराहे से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त अभिलेखीय साक्ष्य से अभियुक्त संजीत कुमार तिवारी के दो खातों में कुल 80000/- रुपवा एनएचएम सोनभद्र के खाते से जाना पाया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि पैसे का उपभोग मेरे द्वारा किया गया ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. SHO श्याम बहादुर यादव
2. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव
3. का0 अमित कुमार पटेल
4.का0 अंकित कुमार सिंह

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं