RTO चालान ऐप के फर्जी ऐप से 32000 की ठगी का मामला, मिर्जापुर

21

थाना लालगंज साइबर क्राइम टीम द्वारा ऑनलाइन ठगी की घटना से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 32004/- को पीड़ित के खाते में कराया गया वापस—*
आवेदक दिनकर सिंह पुत्र गिरिजा शंकर निवासी ग्राम लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा दिनांकः 02.09.2025 को थाना लालगंज के NCRP पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि RTO चालान ऐप नामक फर्जी ऐप उनके द्वारा वाह्ट्सएप से डाउनलोड कर लिया गया था । जिस पर किल्क करते ही अज्ञात द्वारा ₹ 32004/- की ठगी की गयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज की साइबर सेल टीम द्वारा जाँच प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज की साईबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान धनराशि को शिकायतकर्ता के बैंक खाते में कुल ₹ 32004/- रुपये वापस कराए गये । खाते में पैसे वापस आने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना लालगंज पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । साइबर क्राइम टीम थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया ।
*साइबर सेल टीम थाना लालगंज-*
1. प्रभारी निरीक्षक अभय कुमार सिंह, थाना लालगंज, मीरजापुर ।
2. कम्प्यूटर आपरेटर- संतोष कुमार, का0- कुलदीप पाल थाना लालगंज,मीरजापुर ।