भारत का 69 वां गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को एस० एस० पी ०पी० डी० पी० जी ०कॉलेज तिसुही के विशाल प्रांगण में विंध्यवासिनी बी० टी ० सी ० तीसुही एवं जे ०एस ०जी ०एस० पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ,शिक्षकों शिक्षिकाओं के द्वारा स्कूल से मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक प्रभात फेरी निकालकर प्रारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि SDM सविता यादव ने विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज का अवरोहण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण अंगवस्त्रम भेंट एवं वैज अलंकरण तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करके विद्यालय की प्रबंध निदेशक जगदीश सिंह पटेल के द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के बाद ज्ञान प्रदायिनी मां सरस्वती की पूजन वंदन करती हुई मुख्य अतिथि ने जैसे ही समारोह के प्रारंभ का संकेत दिया तुरंत ही जे ०एस ०जी ०एस ०पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी। देश भक्ति देश रक्षा से परिपूर्ण गीत नृत्य नाटक इत्यादि मनोहारी कार्यक्रमों से उपस्थित जनसमूह को 3 घंटों तक एकाग्र बांधे रहने तथा तालियों की गड़गड़ाहट से आकाश मंडल को गुंजारित करने हेतु बाध्य कर दिया मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा जनमानस को कानून एवं संविधान की रक्षा करने के लिए प्रेरणा प्रदान किए ।प्रबंध निदेशक के द्वारा देश रक्षा के लिए अनुशासित दिनचर्या के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को आशीर्वाद प्रदान किया गया। उपस्थित सभी मानस मंडल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने हेतु उन्हें बीच-बीच में विविध प्रकार के पुरस्कारों को भी प्रदान करते रहे। प्रधानाचार्य एस ०एल० यादव द्वारा सभी का स्वागत एवं प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार मौर्य द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ संचालक राम सिंह के द्वारा समारोह को पूर्ण विराम दिया गया ।एक बार पुनः आकाश मंडल नारों से गूंज उठा ।मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
होम समाचार