
DM Mirzapur पवन कुमार गंगवार आईएएस के आदेशानुसार एवं SDM Sadar गुलाब चन्द्र के निर्देश पर अवैध कब्जेदार के विरुद्ध दर्ज हुआ FIR.
वृद्ध महिला की भूमि पर धारा 24 के उपरांत विपक्षी द्वारा राजस्व टीम के मना करने के बाद भी दूबारा जोत लिया था .
SDM Sadar ने राजस्व निरीक्षक अमरेश सिंह, Lekhpal Dilip Kumar Singh को कोतवाली देहात भेज कर कराया FIR
वृद्ध महिला बुद्धनीं देवी ग्राम इंदिपर्वत कोतवाली देहांत की रहने वाली थी
ग्राम के ओमप्रकाश आदि द्वारा जबरन उसकी भूमि पर कब्जा किए थे. भूमि को नहीं छोड़ रहे थे
वृद्ध महिला DM Mirzapur से की थी फ़रियाद
DM Mirzapur के आदेश पर SDM Sadar ने तत्काल राजस्व निरीक्षक एवं lekhpal को भेजकर SHO कोतवाली देहात को मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश.
SHO Kotwali Dehat सदानंद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए विपक्षी के विरुद्ध BNS 2023 की धारा
विपक्षियों में DM Mirzapur पवन कुमार गंगवार के निर्देश पर SDM Sadar की कार्रवाई से हडकंप मच गया है
CO Sadar अमर बहादुर ने प्रकरण में कड़ी कार्रवाई हेतु कहा है
असहाय, महिलाओं एवं वृद्ध नागरिको की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई.