मण्डलायुक्त, उप पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना समाधान दिवस में
आये हुये आमजन की सुनी गयी समस्याएं
मीरजापुर 22 जून 2024- शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 व उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी सदर के साथ थाना को0 शहर पर आये हुये फरियादियों की जन समस्याओ सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को गुणपत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि पैमाइश के मामले में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर भेजते हुये दोनो पक्षो को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के साथ थाना चुनार पर उपस्थित रह कर आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों यथा-थाना को0 शहर पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0कटरा पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना विन्ध्याचल पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना को0देहात पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना चील्ह पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना कछवां पर 13 प्रार्थना पत्र प्राप्त 06 निस्तारित, थाना पड़री पर 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त 06 निस्तारित, थाना हलिया पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना जिगना पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना ड्रमण्डगंज पर 19 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर पर 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना अदलहाट पर 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त 09 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना राजगढ़ पर 06 प्रार्थना पत्र, थाना मड़िहान पर 15 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया।