मिर्जापुर पुलिस -लूट के चार अपराधियो पर लगा गैंगेस्टर
पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट के *04 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही* किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही से अपराधियो के अन्दर भय व्याप्त होगा व अपराध कम होगा। अपराधियों का विवरण निम्न है
*थाना लालगंज द्वारा*
1- संतोष पुत्र राम सजीवन निवासी रामपुर मड़वा थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर
2- मन्नू बिंद पुत्र बल्ला बिंद निवासी सिरसी थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर
3- सत्यनारायण उर्फ अजय गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद निवासी बंजारी कला थाना हलिया जनपद मिर्जापुर
4- कृष्णा उर्फ किसन पुत्र अमरनाथ निवासी गढ़गेढ़ी थाना क्षेत्र जनपद मिर्जापुर❗
होम समाचार