समाचारअध्यापक को पीट कर घायल करना चर्चा का विषय बना हुआ...

अध्यापक को पीट कर घायल करना चर्चा का विषय बना हुआ है–मिर्ज़ापुर कछवा थाना

मिर्ज़ापुर कछवा थाना छेत्र के बीदापुर ग्राम में एक अध्यापक को तीन चार लोगो ने मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है, डॉक्टर ने घायल को मिर्ज़ापुर से सोनभद्र के लिए रेफर कर दिया है| पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते ही मुकदमा कायम किया है| पंजीकृत लोग पुलिस की पकड़ से अभी बाहर है |अद्यापक ने बताया की सशांक नामक लड़का क्लास ४ का कभी भी ठीक से होमवर्क व क्लास वर्क नहीं करता था उसको भविष्य सुधारने व अच्छी शिक्छा देने के नियत ने गुरु होने के नाते हमने अच्छी संस्कार के साथ होमवर्क करने के लिए डाटा तो उसके परिजनों ने हमको स्कूल के बाहर लाठी डंडे से मारा जिससे घायल अवस्था में लोगो ने अस्पताल पहुचाया | बच्चे को पढ़ने को लेकर डांट दिया था उसका परिणाम ये है | आपको बता दे की गुरु शिष्य परंपरा की दुहाई पुरे विश्व में लोग भारत की करते है |अभी कुछ हफ्ते पहले मिर्ज़ापुर में बिनाणी डिग्री कॉलेजेज में प्रिंसिपल की पिटाई उसके बाद कछवा थाना छेत्र के पंकज केसरी अध्यापक को पीट कर घायल करना चर्चा का विषय बना हुआ है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं