आज दिनांक 18.05.2017 को मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री, मीरजापुर जिले की संासद, अनुप्रिया पटेल ने आज लखनऊ स्थित आवास पर मीरजापुर की जनता की तरफ से जिले में आगमन हेतु मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन और अति पिछडे मीरजापुर जिले के विकास के हेतु प्रदेश के मुख्य मंत्री, योगी आदित्यनाथ जी, से आग्रह किया केन्द्रीय राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल का आग्रह स्वीकार करते हुए शीघ्र ही आने की स्वीकृति प्रदान किया मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल ने मुख्य मंत्री, योगी आदित्यनाथ जी को सादर अवगत कराते हुए बताया कि मां विन्ध्यवासिनी के पवित्र धाम की स्थली मीरजापुर जिला भौगोलिक रूप से उबड-खाबड होने के साथ ही विकास की दृष्टि से अद्यतन अत्यन्त पिछड़ा मीरजापुर जिले में जनहित में निम्न मूलभूत सुविधाओं/विकास कार्यो की आवश्यकताओे को बताया।
अनुप्रिया पटेल ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाक़ात
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5