समाचारअपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से लड़ेगी चुनाव

अपना दल कमेरावादी इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से लड़ेगी चुनाव

मिर्जापुर । अपना दल कमेरावादी का जनसंवाद पखवाड़ा दसवें दिन नगर में पहुंचा। अपना दल एस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन विधायक पल्लवी पटेल यात्रा में शामिल है। नगर में पहुंची पल्लवी पटेल ने लालडिग्गी स्थित भाजपा के बागी नेता मनोज श्रीवास्तव के आवास पर पहुंची पल्लवी पटेल ने पत्रकारों से कहा कि मैंने हमेशा आपके सवालों का जवाब दिया है। लेकिन प्रथम बार ऐसा है कि मैं बाध्य हूँ, मैं जवाब नहीं दे सकती। सिराथू सीट पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को हराकर सपा का साथ पाकर पल्लवी विधायक बनी है। जन संवाद पखवाड़ा के तहत कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल मिर्जापुर में पहुंची है। पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डा. सी. पी. पटेल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के साथ आगामी चुनाव में सहयोग के लिए वर्तमान सरकार के प्रति जनता के आक्रोश को जानने निकले है ।

इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल अपना दल कमेरावादी की जन संवाद यात्रा झांसी से शुरू होकर 10 वें दिन रात में मिर्जापुर पहुंची। कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल के साथ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि जनता के बीच संवाद कर वर्तमान सरकार के प्रति आक्रोश को जानने के लिए निकले हैं ।

कहा कि यह जनसंवाद यात्रा जनता के साथ उनकी भावनाओं और समस्याओं को जानकर गठबंधन तक पहुंचाया जाएगा ।
मनोज श्रीवास्तव के आवास पर बंद कमरे में घंटो चर्चा हुई सभी के सहयोग से चुनाव लड़ा जाएगा । अपना दल कमेरावादी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी पूछे जाने पर कहा कि हमें कितनी सीटें मिलेंगी यह अभी नहीं कह सकते। गठबंधन हमें नकार नहीं सकता । सपाध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पहले आरएलडी फिर कांग्रेस और उसके बाद सपा के साथ सीटों की डिक्लेअर करने और अपना

दल कमेरावादी को एक भी सीट में दिए जाने पर कहा कि अभी बहुत कुछ तय होना है । हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपना दल कमेरावादी की चर्चा न करने पर कहा कि बड़ा भाई छोटे का हमेशा ख्याल रखता है। कोई परेशानी नहीं है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं