अपराधियों को फांसी से कम सजा न दिए जाय -राजनेता सुनील कुमार पांडे

45

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के तत्वाधान में आज जनपद मिर्जापुर के तमाम नव युवतियों एवं नवयुवकों में अलीगढ़ की घटना को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। अपराधियों को फांसी से कम सजा न दिए जाने की जोरदार वकालत करते संगठन के लोग आज मिर्जापुर के मुख्य मार्गों से होते हुए घंटा घर पहुंचकर नन्ही बालिका को श्रद्धांजलि दिया। प्रदर्शनकारी अपनी हाथ में जलती हुई मोमबत्ती लेकर दफ्तियों में अपराधियों को फांसी दिए जाने की सजा लिखकर अपने आक्रोश व्यक्त कर रहे थे उनका कहना था कि केंद्र की सरकार ऐसी व्यवस्था करें जिससे इस तरीके की घटना की दुबारा पुनरावृत्ति ना हो ।राजनेता सुनील कुमार पांडे ने कहा कि आज हर बिटिया निरंतर अपने पिता के साथ नहीं रह सकती और हर पिता अपनी बेटी के साथ भी हर वक्त नहीं रह सकता मगर एक बेटी समाज में मर्दों के बीच बराबर रहती है और वह मर्द भाई के रूप में पिता के रूप में बनकर उस बेटी की रक्षा करें तो हर बेटियों की रक्षा घर के दूर रहकर भी हो सकती है।