बिंध्याचल थाना क्षेत्र के बिजयपुर के दादरकलामुहल्ला में सौरभ उम्र डेढ़ वर्ष पुत्र कृष्ना नंद बिन्द खौलते हुए पानी मे जल कर बुरी तरह घायल हो गया।प्राथमिक उपचार के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सर्रोई के चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिये रेफर किया है ।बताया जाता है कि कृष्णा नंद की पुत्री काजल 9वर्ष खाना बना रही थी उसकी माँ लछमिना देबी हैंड पम्प पर पानी लेने गई थी कि उसका अबोध बालक खौलते पानी मे ही जल कर घायल हो गया। परिजन 108 नं पर फोन किए गाड़ी आने में देर हो ने पर परिजन निजी साधन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गए वहाँ से बेहतर इलाज के लिए 108 नं से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
अबोध बालक खौलते पानी मे जल कर घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5