अवैध शराब बना रहे तीन अभियुक्तों को मिर्जापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

22

*अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना लालगंज पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 60 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत उ0नि0 पंकज कुमार राय चौकी प्रभारी लहंगपुर,उ0नि0 विश्वजीत यादव मयहमराह द्वारा ग्राम देवरी, जोगीमोड़ उरवां में छापा मारकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गयी, जिसमें भारी मात्रा मे लहन नष्ट कर तीन अभियुक्त 1- अशोक पुत्र स्व0 भागीरथी निवासी रामपुर थाना लालगंज मीरजापुर 2- रामबिलास पुत्र महगु निवासी देवरा उत्तर थाना लालगंज मीरजापुर 3- महेश पुत्र मुरली कोल निवासी उरवां थाना लालागंज मीरजापुर को गिऱफ्तार कर क्रमश: 20 लीटर,30 लीटर व 10 लीटर अवैध कच्ची शराब कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।