मीरजापुर -सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव के पिता बिलगू राम यादव का निधन हो गया, सपा नेता मोती पासी ने बताया की अंतिम संस्कार चौबेघाट पर लगभग 12, बजे के बाद होगा।बिलगुराम ने अपने जीवनकाल में कई सामाजिक कार्यो से जुड़े रहे मृत्यु की खबर सुनते ही सपाइयों में व उनके जानने वालो में शोक की लहर दौड़ पडी |जनपद के तमाम विशिस्ट जनो का उनके आवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी है |
होम समाचार