*1-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैर इरादन हत्या से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 02.02.2022 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत पट्टी खूर्द निवासी वसीम पुत्र बकरीदू द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी के पिता को गैर इरादन गाली गलौज देते हुए मारपीट हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.12.2021 को उ0नि0 कुंवर मनोज सिंह मय हमराह हे0कां0 अंकित मिश्रा द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर चुनार चौराह बस स्टेण्ड के पास से आरोपी राजू पुत्र इद्दू निवासी पट्टी खूर्द थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0शहर पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 अरविन्द कुमार मिश्रा मय हमराह हे0कां0 जफर खां व कां0 शिवपुजन थाना को0शहर द्वारा गैगेस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.02.2022 को मूखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त अयोध्या बिन्द निवासी जिगनोढी थाना को0शहर मीरजापुर को संगमोहाल से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 01 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना जिगना-01