थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान*
पुलिस ने बताया की थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-10-01-2020 को 02 शातिर अभियुक्त 1-मनोज पटेल पुत्र श्यामलाल निवासी कटरा थाना अहरौरा मीरजापुर 2- राजेश पुत्र महगू बिन्द निवासी बिन्दपुरवा खुर्द थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर का चालान अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम के तहत किया गया। ये अपराधी भारतीय दण्ड संहिता में वर्णित विभिन्न धाराओं के अपराध करने के अभ्यस्त थे। जनमानस में इनका भय व आतंक व्याप्त था। अतः अभियुक्तों के विरूद्ध थानाध्यक्ष अहरौरा राजेश चौबे ने बड़ी कार्यवाही करते हुये अन्तर्गत धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम में चालान किया।
अहरौरा पुलिस द्वारा 02 शातिर अपराधियों का गुण्डा एक्ट में चालान
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5