मिर्जापुर आरईएस विभाग के जेई काफी लंबे वर्षों तक मिर्जापुर में टिके रहने से विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है।नाम न छापने की शर्त पर लोगो का आरोप है कि इनके द्वारा कराए गए कार्यों का जांच कराए जाने पर बड़ा मामला सामने आ सकता है ।कई ब्लॉक की जिमेदारी किस अंदाज में निभाई जा रही है चर्चा का विषय हो गया है।बताया जा रहा है की कई वर्षो से एक जगह टिके रहने के पिछे भारी साजिश भी हो सकती है।ग्रामीण अभियंत्रण सेवा इन दिनों जनपद में कई मामलों के चलते चर्चा में आ गया है।सिटी ब्लॉक के प्रांगण में निवास कर रहे जेई के द्वारा करवाए गए विगत कई कार्यों की जांच की मांग उठने लगी है।
चर्चा है कि 25 वर्षों तक एक अधिकारी को एक जगह बने रहना अचंभित करता है, और यदि उपरोक्त सीट पर इनसे काबिल और उपरोक्त अधिकारी से बेहतर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में क्या योग्य अधिकारी का संकटा आ चुका है? और यदि इनकी कबलियत को आधार मानकर इनको 25 वर्षों से एक ही जगह पर जिम्मेदारी दी गई है तो इनकी काबिलियत पर बीते पंद्रह अगस्त पर तो पुरुस्कार बनता ही था । जानकारी के अनुसार कई बार इस मामले में पत्र बड़े अधिकारियों के द्वारा लिखा गया मगर कार्यवाही न होने से अच्छे अधिकारी के मनोदशा पर असर पड़ सकता है।
आखिर क्यों आरईएस के जेई के जांच की मांग हो रही है तेज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5