समाचारआज फिर पुलिस कर्मीयो पर आफत --अधीक्षक कलानिधि नैथानी

आज फिर पुलिस कर्मीयो पर आफत –अधीक्षक कलानिधि नैथानी

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी लगातार पुलिस की छवि सुधारने के लिए कड़े से कड़े निर्णय वह कड़े से कड़े कदम उठाने में तनिक भी देरी नहीं कर रहे ,फरयादियों के द्वारा पुलिस अधीक्षक से आपबीती सुनाते हुए कुछ सिपाहियों के द्वारा शोषण किए जाने की बात को पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है |इसके पूर्व में भी उन्होंने पुलिस से पीड़ित फरियादियों की बात पर अमल करते हुए सिपाही व दरोगा को लाइन हाजिर कर चुके है |सख्त कदम पुलिस अधीक्षक के द्वारा उठाए जाने से जनपद के पुलिस में कार्य करने के शैली को लेकर एक निष्पक्ष संदेश बराबर देने का प्रयास पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया जा रहा है | आज जिन दो सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है उसमें से एक आरक्षि सुनील कुमार सिंह है वह दूसरे आरक्षी अशोक सिंह यादव है सुनील कुमार सिंह बरकछा चौकी पर थाना देहात कोतवाली में तैनात थे वह अशोक कुमार सिंह भी पुलिस चौकी बरकछा थाना कोतवाली देहात में ही तैनाती थी ,दोनों को पुलिस लाइन बुला लिया गया है इस तरीके के कड़े निर्णय से आम जनमानस में भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा लिए जा रहे निर्णय की सराहना की जा रही अपराधियों में भी इस बात का भय है की अपराध सामने आने पर बख्शे नहीं जाएंगे चाहे वह कितना भी पावर में हो स्वयं बड़े कुर्सी पर ही क्यों ना हो ,कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा इस निर्णय के साथ अधीक्षक के द्वारा यह संदेश, लोगों में पुलिस की छवि को और निखरने में मददगार हो सकता है लेकिन पुलिस कितना और स्वच्छ होगी इसके लिए अनवरत प्रयास पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के द्वारा प्रयास जारी है|लेकिन लोगो को जिगना पुलिस की कार्य प्रणाली पर चर्चा करते देखा जा राह है जिसका वौइस् वॉयरल होने से चर्चा गरम है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं