मड़िहान
आमने सामने ट्रक भिड़ंत में चालक घायल
शनिवार की देर रात मड़िहान तहसील के पास दो ट्रको में आमने सामने भिड़ंत हो गयी।जिसमे सोनभद्र चोपन निवासी चालक शिवप्रसाद 28 वर्ष घायल हो गया।साथियो ने किसी तरह चालक को ट्रक से बाहर निकाल कर इलाज के लिए ले गए।दूसरे चालक को हल्की चोट होने के कारण वह स्वयं चला गया।
बताया जाता है कि एक चालक को झपकी आ गयी जिसके कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।
आमने सामने ट्रक भिड़ंत में चालक घायल-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5