समाचारआरक्षण की जातिगत व्यवस्था समाप्त कर देनी चाहिए-भारतीय ब्राह्मण महासंघ

आरक्षण की जातिगत व्यवस्था समाप्त कर देनी चाहिए-भारतीय ब्राह्मण महासंघ

9453821310-मिर्जापुर जिला मुख्यालय पर आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के साधु तिवारी के नेतृत्व में महासंघ के लोग SC / ST के मामले में सर्वोच्च न्यायलय के द्वारा दिया गया फैसला के समर्थन में नारेबाजी की | जिसमें लोगों ने मांग किया कि सवर्ण समाज पर अत्याचार बंद होना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के न्याय संगत आदेश का पालन किया जाना चाहिए विदित हो कि विगत सप्ताह पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर एक आदेश पारित किया था उस आदेश के विरोध में 2 अप्रैल को भारत बंद का आवाहन कुछ संघटनो व समर्थको के द्वारा किया गया था | जिसमें व्यापक रूप से हिंसा होने की खबर भी आई थी उसी के क्रम में आज १०-४-१८- को भारत बंद के खबर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ सभा ने महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी मिर्जापुर के ज्ञापन के माध्यम से कई मांगे रखी जिसमें कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की संविधान पीठ ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि SC /ST एक्ट का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए ,क्योंकि आरक्षण से वंचित सवर्ण को भी न्यायपूर्वक जीने का अधिकार संविधान में सुरक्षित है |कहां की अत्याचार बंद किया जाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए|प्रदर्शनकारियों ने मांग किया की आरक्षण की जातिगत व्यवस्था समाप्त कर परिवार की आर्थिक आधार पर आरक्षण व्यवस्था की जानी चाहिए |सरकारी सेवा में आरक्षण समाप्त किया जाना चाहिए जिससे योग्य व होनहार देश के विकास में अपना सहयोग कर सकें|हालाँकि मिर्ज़ापुर में आज भारत बंद के मामले में व्यापारी वर्ग ने अपनी अपनी दुकाने व प्रतिष्ठान रोज की भाँती खुला रखा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं