इंडिया गार्डेंस एंड बैंक्विट हॉल मैं आज प्रेस वार्ता के दौरान गार्डन के डायरेक्टर नवीन चड्ढा ने बताया कि जनपद मिर्जापुर वासियों व आम जनमानस के लिए यह गार्डन चालू कर दिया गया है जनपद मिर्जापुर विंध्याचल मुख्यालय में स्थित लोहिया तालाब में बैठक के दौरान बताया गया कि जनपद वासियों के लिए , अति विशिष्ट इलाके में मौजूद ये गार्डन अब तमाम मांगलिक कार्यक्रम के अलावा बैठक व अन्य कार्यक्रमों के लिए भी बुकिंग करा जा सकता है। सुंदर व आकर्षण लॉन की विशेषता रखने वाला इस प्रकार का बैंक्विट हॉल प्रथम बार मिर्जापुर में लोगों के कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाने का काम करेगा विंध्याचल और मिर्जापुर के बीच रास्ते में पड़ने वाला यह स्थान काफी अरसे से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है ।जिसके बुकिंग के बाद अब सभी आम जनमानस के लिए यह स्थान काफी उपयोगी साबित होने की संभावना बताई जा रही है। इंडिया गार्डेंस एंड बैंक्विट हॉल जहां पर्याप्त जगह बताई जा रही है वहीं सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों के भी पार्किंग के लिए मुफीद जगह बताई जा रही है। इस रमणीक स्थल में सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र यहां पर मौजूद ताड़ के पेड़ साथ ही साथ दुर्लभ प्रजाति के भी पौध मौजूद है जो कार्यक्रम में चार चांद लगाने का भी काम कर सकता है। फिलहाल इसके आम जनमानस के लिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होने पर आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी हर्ष व्यक्त किया है बताया जाता है कि शादी व लगन के वक्त जनपद में स्थित तमाम रिजॉर्ट होटल बुक रहने की दशा में शादी विवाह के आयोजकों के सामने जगह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था इसके खुल जाने से काफी दिक्कतें कम होने की संभावना व्यक्त की जा रही। किफायती कीमत के साथ अब लोग इसकी सेवा ले सकेंगे-CONTACT FOR BOOKING-9335720763
इंडिया गार्डेंस एंड बैंक्विट हॉल आम जनमानस के लिए खोला गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5