समाचारइनरव्हील क्लब विंध्या में पद ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

इनरव्हील क्लब विंध्या में पद ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन

इनरव्हील क्लब विंध्या में पद ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन दिनाँक 16- 07- 2023 को इनरव्हील क्लब विंध्या का

इंस्टालेशन समारोह आयोजित किया गया ।, जिसमें मुख्य अतिथि सुचिस्मिता मौर्या और विशिष्ट अतिथि अजीता श्रीवास्तवा(कजली गायिका) रही ।नये पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया कि वे निरंतर समाज कल्याण में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाती रहेंगी।

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। नए पदाधिकारियों को पुराने पदाधिकारियों के द्वारा पिन पहनाया गया और 5 लड़कियों को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया।

मिर्जापुर इनरव्हील क्लब चारों क्लब की अध्यक्षा और लायन्स क्लब की अध्यक्षा मौजूद रहीं।

इनरव्हील क्लब विंध्या की नई अध्यक्षा डॉ स्नेह लता द्विवेदी,व सचिव सुमन शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं