समाचारइस बार एतिहासिक होगा सेमफोर्ड स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स डे-‘‘प्रेरणा-2022’-शिप्रा बरनवाल

इस बार एतिहासिक होगा सेमफोर्ड स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स डे-‘‘प्रेरणा-2022’-शिप्रा बरनवाल



सेमफोर्ड स्कूल की दोनो शाखाओं के खेल दिवस के आयोजन क्रमशः 23 दिसम्बर एवं 24 दिसम्बर – 2022 को आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है जिस सम्बन्ध में पत्रकार वार्ता के दौरान दोनों संस्थानों की डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल ने बताया कि विगत दो-तीन वर्षों से कोविड-19 के कारणों से विद्यालय प्रशासन किसी भी प्रकार का ऐसा बड़ा आयोजन जैसे वार्षिकोत्सव अथवा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन नही कर सका किन्तु इस बार पूरा विद्यालय प्रशासन, शिक्षक समुदाय एवं विद्यालय के सभी होनहार बड़े ही सुनियोजित ढंग से दो दिवसीय वार्षिक स्पोट्र्स डे का आयोजन करने जा रहे हैं।
सेमफोर्ड की प्रतिभायें इस बार अभी तक किसी भी ऐसे कार्यक्रम चाहे वह सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा हो, खेल प्रतियोगिताये रहीं हो, मंचन रहा हो अथवा किसी भी अन्य प्रकार का प्रदर्शन रहा हो, के अपने ही द्वारा बनाये गये उपलब्धियों के रिकॉर्ड को तोड़ देने को संकल्पित हैं।

कार्यक्रम न केवल खेल की भावना, विद्यार्थियों का मंचन कौशल एवं टीम स्पिरिट को प्रदर्शित करेगा बल्कि भारतीय संस्कृतियों, रीति-रिवाजों, परम्पराओं एवं राष्ट्रवाद पर भी प्रकाश डालेगा। जैसे कार्यक्रम में सूचीबद्ध सभी गतिविधियों में से सर्वप्रथम गणेश वंदना एवं माँ सरस्वती वंदना के साथ-साथ राष्ट्रीय गीत का शामिल होना, खेल में विभिन्न प्रकार के दौड़ नींबू दौड़, चम्मच दौड़, तीन पैरों का दौड़, लाँग रेस, शार्ट रेस, पी0टी0 ड्रिल मार्च पास्ट इत्यादि के साथ फुटबाल और लड़कियों की सहभागिता वाॅलीबाल, कबड्डी और टग ऑफ वार जैसे खेलों में दर्शकों और अभिभावक समुदाय को प्रेरित और प्रभावित करने वाला है।

‘‘दो दिवसीय इस आयोजन की विशिष्ट उद्धृत करने वाली बात यह है कि पूरे कार्यक्रम का संचालन भी सेमफोर्ड स्कूल की प्रतिभायें ही करेंगी, संचालन में हमारी भूमिका बौनी है, हमें अपनी नई पीढ़ी को अगली पंक्ति में आकर संचालन और कार्यक्रम को सम्पन्न कराते देख गर्व की अनुभूति होगी-ऐसी बातें पत्रकार वार्ता के दौरान डायरेक्टर शिप्रा बरनवाल ने कही।
आगे उन्होंने बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर एवं 24 दिसम्बर 2022 को सभी आमंत्रित अतिथि गण 10ः15 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर अपना-अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे, 10ः30 बजे क्रमशः 23 दिसम्बर को कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि – रत्नाकर मिश्र, विधायक मीरजापुर, विशिष्ट अतिथि – महावीर सेठिया एवं सम्मानित अतिथि गण – सुशील झुनझुनवाला एवं अनुभव मौर्या की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए करेंगे।
एवं
24 दिसम्बर – 2022 को कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कामता राम पाल – संयुक्त शिक्षा निदेशक मंडल – विंध्याचल, विशिष्ट अतिथि – अमरनाथ सिंह – जिला विद्यालय निरीक्षक, मीरजापुर एवं गौतम प्रसाद – बेसिक शिक्षा अधिकारी, मीरजापुर की उपस्थिति में 10ः30 बजे करेंगे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं