समाचारउत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर के स्कूल की सर्वाधिक रैंकिंग -BSA

उत्तर प्रदेश में मिर्ज़ापुर के स्कूल की सर्वाधिक रैंकिंग -BSA

उ0प्र0में मिर्ज़ापुर के स्कूल की स्वच्छता में सर्वाधिक रैंकिंग के प्रमाण पत्र की आज बरसात हुई ।इस प्रमाण पत्र की पात्रता हेतु चयन की प्रक्रिया में विद्यालय प्रांगण की स्वच्छता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम ,पीने के पानी की उत्तम व्यवस्था,व् साबुन से हाथ साफ़ करने की व्यवस्था के साथ साथ अन्य तमाम मानक तय किये गए थे । 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस पर प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय रैपुरी के छात्रों ,अभिभावकों ,विद्यालय कर्मचारियों व् ग्राम प्रधान सुरेश दुबे के साथ साथ जिलाध्यक्ष प्रधान संघ अखिलेश सिंह की ख़ुशी तब चौगुनी हो गई जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने विद्यालय को स्वछता प्रमाण पत्र दिया ।उ0प्र0 में मिर्ज़ापुर के सर्वाधिक (23)स्कूलों को स्वछता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सफलता हासिल हुई है ।जिसमे रैपुरी ग्राम के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भी नाम इस स्वछता के पैमाने पर अव्वल पाया गया ।बताया गया है की इस विद्यालय को सर्वाधिक स्वच्छ पाया गया ।स्वच्छता चयन के पैमाने में रैपुरी का यह माध्यमिक 100 में से 93 अंक प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन कर रहा है ।वंही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने इस विद्यालय को 5 स्टार रेटिंग से नवाजे जाने पर ख़ुशी जाहिर की है ।विद्यालय के छात्रो व् समूचे स्टाफ को बधाई देते हुए उम्मीद जताया है की जिस तरह से यह विद्यालय स्वछता के सर्वोच्च् अंक प्राप्त किया है उसी तरीके से यह ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत भी सम्पूर्ण स्वछता मिशन को कामयाब करेगा ,जिससे हम सब क्षेत्रवासी भी गोरवान्वित महसूस करेंगें ।26 जनवरी के उपलक्ष में लोकतंत्रकी ,गणतंत्र दिवस की व् राष्ट्रीयता के विषय में रैपुरी के ग्राम प्रधान सुरेश दुबे ने बच्चों व् लोगों को जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन अमरेश कुमार पाण्डे ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मिर्ज़ापुर ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिंह रहे व् विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रहे ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजयधर ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया । व्यवस्थापक के रूप में मुख्य भूमिका सजंय विश्वकर्मा,अनुराधा पटेल ,मीनू कुमारी व् कमलेश सिंह की रही |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं