चौकी क्षेत्र पटेहरा के ग्राम गढ़वा के पिपरांव मे शुक्रवार की शाम को चौपाल लगाकर लोगो की समस्याएं सुनी गई व मतदाओ को जागरुक किया गया और लोगो से अपील की कि बिना किसी भय के अधिक से अधिक मतदान करें यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे तत्काल मेरे नंम्बर पर सूचना दें जिसमे ग्रामीणो ने बताया कि हम लोग उजारपुर मठहियां से आते है तो वहां से मतदान केन्द्र की दूरी दस किलोमीटर से जादा पड़ती है सिरसी बांध को पार करके आना पड़ता है जिससे कठिनाई होती है जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित रहे
इसदौरान उपजिलाधिकारी सीपी तिवारी क्षेत्राधिकारी अॉपरेशन केपी सिंह चौकी प्रभारी पटेहरा शेषनाथ पाल राम आसरे नन्दलाल यादव रामलाल यादव शशिकान्त सिंह आदि मौजूद रहे ।
उपजिलाधिकारी व सीओ ने लगाई चौपाल -मड़िहान मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5