*
मीरजापुर 12 दिसंबर 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश क्रम में उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल की अध्यक्षता में 398-चुनार विधानसभा के समस्त सुपरवाईजर की बैठक आहूत की गई। उप जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सुपरवाईजर से प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने ने फार्म 6, 7 ,8 व 6बी की भी समीक्षा की गई। कुछ बी0एल0ओ0 प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। जिसे दो सप्ताह का समय देते हुए निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण कर प्रपत्र 6बी की फीडिंग कर 80 प्रतिशत करे। कुछ सुपरवाईजरो कि द्वारा बताया गया कि बी0एल0ओ0 कार्य नहीं क्या जा रहा है। जिनके निलंबन की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार सभी सुपरवाईजरो को दो सप्ताह का समय दिया गया हैं, जिस बी एल ओ का प्रपत्र 6बी खराब है पूर्ण कराए अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।