25-7-18
आज कप्तान के द्वारा निम्न उप निरीक्षक पुलिस का तबादला किया गया
उप निरीक्षक शकील अहमद खान को थाना पडरी से थाना कोतवाली कटरा भेजा गया ।
उपनिरीक्षक शेषनाथ पाल को पुलिस चौकी संतनगर ,लालगंज से पुलिस चौकी भरुहना, कोतवाली देहात भेजा गया।
उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव को पुलिस चौकी भरुहना ,कोतवाली देहात से पुलिस चौकी संतनगर, लालगंज भेजा गया।
उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी को चौकी प्रभारी पटेहरा ,मड़िहान से पुलिस चौकी गुरुसंडी, कोतवाली देहात भेजा गया ।
उपनिरीक्षक रामबदन यादव को पुलिस चौकी गुरु संडी, कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी पटेहरा ,मड़िहान भेजा गया
होम समाचार