आज दिनांक 06/02/ 2023 को एस० एन० पब्लिक स्कूल मीरजापुर के प्रागण में नसरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा EDUCARNIVAL 2 प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा सभी विषय के कार्यक्रम अध्यापक और अभिभावक के सामने प्रस्तुत किये गए।
विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह के द्वारा बच्चों के पास जाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा विद्यालय के समन्वयक नसीम भी बच्चों का बीच-बीच में सहयोग करती रही और सगुफ्ता , आजम , अंशू अविनाश , आलिया , संतोष श्रद्धा , तथा सभी अध्यापक बच्चों का उत्साह वर्धन करते रहे। प्रत्येक कक्षा के द्वारा हर विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। जो निम्नवत् है Traffic Light’ के बारे में जितिसा उपाध्याय की टीम ने इसके बारे में अच्छे से जानकारी दी तथा आकांक्षा इनका मार्ग दर्शन करती रहीं। इसी तरह ‘Water Cycle’ के बारे में खुशी गिरि की टीम ने अच्छी प्रस्तुति दी। जिसका देख-रेख उजमा की उपस्थिति में हुई ‘Early Human’ कार्यक्रम में नैतिक सेठ की टीम ने अपने कार्यक्रम की जानकारी दी तथा इनके साथ शालिनी मैम उपस्थित रहीं। ‘अभ्यारण्य’ कार्यक्रम में फरदीन आलम की टीम ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा इनका मार्ग दर्शन पूजा ने की। ‘प्रदूषण के बारे में पंखुडी की टीम ने जानकारी देती हुयी नजर आयी। जिसका संचालन जूही ने किया। Life in Sahara Desert’ के बारे में बच्चों ने जानकारी दी जिसका संचालन स्वराज ने किया। ‘Introduction to Graph’ की जानकारी सास्वत की टीम ने दी जिसका देख-रेख सकीना मैम ने किया। ‘Compound words’ की जानकारी दिव्यांश की टीम ने दी जिसका सहयोग साइस्ता मैम ने की । विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाठक प्रारम्भ से लेकर अन्त तक बच्चों के बीच में उपस्थित • रहे तथा उन्होंने प्रतिभावान बच्चों का उत्साहवर्धन भी करते रहे। कार्यक्रय की समाप्ति विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह तथा संध्या सिंह के शुभआशीर्वाद से हुई।