*एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल में केक काटकर मनाया गया डॉक्टर्स डे*
विश्व चिकित्सक दिवस के अवसर पर एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल, चुनार, मिर्जापुर में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों जनरल मेडिसिन {“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}डॉ. अंकुश प्रकाश, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह, शल्य तंत्र विशेषज्ञ डॉ. निलेश दुबे, कायचिकित्सा विभाग से डॉ. गौरी चौहान तथा डॉ. आकांक्षा कपूर सहित आयुर्वेद, फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग विभाग के सदस्यों ने केक काटकर इस दिन को मनाया एवं चिकित्सकों के अमूल्य योगदान को नमन किया। इस अवसर पर नि:शुल्क बोन मिनरल डेन्सिटी (बीएमडी) शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें वृद्धावस्था में हड्डियों की मजबूती, फ्रैक्चर से बचाव, वर्टिब्रल कद में कमी, कूबड़ (कायफोसिस) जैसी समस्याओं से सुरक्षा हेतु नागरिकों की जांच की गई। 50 नागरिकों संग हॉस्पिटल स्टाफ एवं छात्र-छात्राओ ने निःशुल्क सेवा का लाभ उठाया। एपेक्स के ट्रस्टी डॉ . एस. के. सिंह ने सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए उनके समर्पण और सेवा भावना की सराहना की। इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।
मीरजापुर ,थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.07.2025 को माँ विन्ध्यावासनी मंदिर के गर्भगृह में मारपीट, गाली-गुप्ता व धमकी देने सहित अन्य मामले...
मीरजापुर 9 जुलाई। उ0प्र0 सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में ‘वृक्षारोपण महाअभियान’ चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड-पटेहरा कला, में...
एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रथम वर्ष के बीएएमएस छात्र-छात्राओं हेतु दो दिवसीय आधुनिक मैडिसिन ओरिएंटेशन एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल एंड पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट वाराणसी...
मिर्जापुर, जुलाई 2025: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब ब्रांच, मिर्जापुर द्वारा अपने मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए "छात्र...