समाचारएल0ई0डी0 वैन को भीड वाले प्रमुख बाजारों व चैराहों पर चलाया जाये...

एल0ई0डी0 वैन को भीड वाले प्रमुख बाजारों व चैराहों पर चलाया जाये -जिलाधिकारी

एल0ई0डी प्रचार वैन का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मीरजापुर, 04 अक्टूबर, 2017( उत्तर प्रदेश सरकार के 6 माह के पूरा होने एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों एवंे स्वच्छता विषयक कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लषनऊ के द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों एल0ई0डी0 वैन भेजा गया है। जिसके क्रम में जनपद मीरजापुर में उत्तर प्रदेश सरकार के योजनाओं व नीतियों को जनता तक पहुॅचाने के उद्दश्य प्रचार वैन प्राप्त आया है। आज कलेक्ट््रेट में जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे व उप जिलाधिकारी सदर डा0 अविनाश के द्वारा एल0ई0डी0 प्रचार वैन का निरीक्षण किया गया तथा रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा लगभ्रग 14 मिनट तक वीडियो वैन को चला कर देखा गया। अपर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने जिलाधिकारी को विभाग द्वारा कराये जाने वाले प्रचार-प्रसार के अन्य माध्यमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एल0ई0डी0 वैन के अतिरिक्त सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों को प्रचार-प्रसार के लिये भेजा गया जिसे सभी खण्ड विकास अधिकारियों के पास इस आशय से भेजा गया है कि अपने विकास खण्ड के पाॅंच ग्राम सभाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें। अपर जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि दिनांक 04 अक्टूबर से दिनांक 10 अक्टूबर 2017 तक यह वैन नगर पालिका मीरजापुर के विभिन्न वार्डो के 24 प्रमुख चैराहों/बाजारों में चलाया जायेगा इसके पश्चात नगर पालिका चुनार, नगर पंचायत अहरौरा व कछवां में भी दो-दो दिन के लिये भेजा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि एल0ई0डी0 वैन को भीड वाले प्रमुख बाजारों व चैराहों पर चलाया जाये ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व अन्य जन प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं