ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली का आयोजन सनबीम स्कूल में सम्पन्न , मिर्जापुर

101

मिर्जापुर
सनबीम विद्यालय मीरजापुर के संयुक्त तत्वाधान में आज 17 अप्रैल को विद्यालय परिसर में ’ओड़िसी’ भारतीय राज्य ओडिशा की एक शास्त्रीय नृत्य शैली का आयोजन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा छात्रों के समक्ष गोटीपुआ लोकनृत्य की प्रस्तुति की गयी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के सह निदेषक अमन आहूजा तथा अतिथि कलाकार विजय कुमार साहू के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर छात्रों ने गोटीपुआ लोकनृत्य से सम्बन्धित विभिन्न बारीकियों को देखा और सीखा तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे तथा गोटीपुआ लोकनृत्य प्रति गहरी रुचि दिखाई। आज के कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों ने मंच पर उपस्थित होकर गोटीपुआ लोकनृत्य के द्वारा वातावरण को इस तरह स्थापित किया कि दर्शक तत्कालिक वातावरण मे पूरी तरह कार्यक्रम के साथ जुड़े रहे। कार्यक्रम के संगीत, तथा उनके भाव भंगिमाओं के मिले-जुले कौशल को देखकर उपस्थित जनसमूह सम्मोहित होकर कार्यक्रम का रसास्वादन कर रहे थे।

अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत करते हुए विद्यालय के सहनिदेशक श्वेता आहूजा ने विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य अशोक कुमार द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर स्पीक मैके के संयोजक विजय कुमार साहू एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन 12 वीं कक्षा के प्रवीन पाठक एवं प्रशांत पाण्डेय कक्षा 12 ने विद्यालय के अध्यापक आलोक कुमार श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन में किया।