समाचारऔषधि प्रशासन राज्य मंत्री ने बांटे कंबल ,मिर्जापुर

औषधि प्रशासन राज्य मंत्री ने बांटे कंबल ,मिर्जापुर



मीरजापुर 15 जनवरी 2023- असहायों और जरूरतमंदों के प्रति सक्षम जन अपने मन में संवेदना का भाव रखते हुए उनके हितों के लिए काम करें। उत्तर प्रदेश के आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री ने आज भैंसा कछवा मिर्जापुर में कंबल वितरित किया उन्होंने कहा कि असहायों और जरूरतमंदों के प्रति सक्षम जन अपने मन में संवेदना का भाव रखते हुए उनके हितों के लिए काम करें।
दयालु ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। समाज में सेवा को एक अलग स्थान प्राप्त है हमें जिस भी रुप में मौका मिले उस रूप में लोगों की सेवा करनी चाहिए। मंत्री ने कहा कि सक्षम लोगों से अपील करूंगा कि वह अपने आंचल से गरीबों में कंबल वितरण करें जिससे कि गरीबों को ठंड से राहत मिले।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -