कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम सभा आही गेट के पास सड़क दुर्घटना में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल, मिर्जापुर

93

दिनांक :05.06.2024 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम सभा आही गेट के पास मोटरसाइकिल UP65BM3254 सवार आशीष कुमार पटेल पुत्र कमला पटेल उम्र करीब- 30 वर्ष निवासी परसुपुर थाना राजातालाब, वाराणसी व मोपेट UP63AC6243 सवार अजीत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र करीब-50 वर्ष निवासी चड़ीया थाना कछवां, मीरजापुर की आमने-सामने से टक्कर हो गयी जिससे आशीष उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा अजीत सिंह उपरोक्त घायल हो गया । सूचना पर थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां भिजवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर कर दिया गया तथा मृतक के शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर दोनों पक्ष के परिवारीजन मौजूद है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।