मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र में नेता राजकुमार उपाध्याय को धमकी भरा खत देने के बाद राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार उपाध्याय को गोली मार दिए जाने से क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की उपस्थिति पर नेताओ के द्वारा कई सवाल उठने लगे हैं |जहां ब्राह्मण समाज के साधु तिवारी ने अपराधी को पकड़ने की मांग की है तो वही रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए के प्रत्याशी पंडित श्याम धर दुबे ने इस घटना की घोर निंदा की है |इस तरीके की घटना को जंगलराज से तुलना करते हुए श्याम धर दुबे ने कहा की अराजकता का माहौल कछवा थाना क्षेत्र में पूरे चरम पर देखा जा रहा है |अपराधी का दुस्साहस इतना बढ़ गया है की पुलिस उसके आगे बौनी साबित हो रही है| श्यामधर दूबे रिबल्किन पार्टी आफ इंडिया (A )ने कहा की पुलिस को भी धमकी वाले पत्र की सुचना थी इसके बावजूद घटना को अंजाम दे दिया गया और पुलिस पर कोई कार्यवाही नहीं होती न ही जवाबदेही तय की जा रही है आखिर कैसे लोगो को सुरक्षा का वातावरण मिलेगा?धमकी को अंजाम तक पहुंचा दिया गया और पुलिस के ऊपर किसी भी प्रकार के दंडात्मक कार्यवाही नहीं करी गई, इसमें स्थानीय पुलिस को तत्काल सस्पेंड कर के अपराधी को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। श्याम धर दुबे ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद आशंका व्यक्त किया है की जानबूझकर अधिकारी की तरफ से नामांकन पत्र में त्रुटि दिखाकर परचा वापस कराने का माहौल बनाया जा रहा है इस विषय पर संबंधित अधिकारी से बात करने पर इन आरोपों का खंडन किया है और बताया कि फार्म सही रूप से ना भरे जाने पर फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाते अधूरा फार्म स्वीकार नहीं किया जाएगा|
कछवा गोली काण्ड के बाद रिबल्किन पार्टी आफ इंडिया (A )ने कहा कछवा में जंगल राज-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5