समाचारकजली निषाद मेला 2019 संपन्न -MIRZAPUR

कजली निषाद मेला 2019 संपन्न -MIRZAPUR

मिर्जापुर वीर एकलव्य समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के तत्वाधान में कजली निषाद मेला 2019 का संपन्न हुआ।
17 अगस्त को कजली गीतों का कार्यक्रम हुआ जो अट्ठारह को कुश्ती कार्यक्रम बाबा मिर्जापुर अजय बनारस के बीच हुआ कई जोड़ लगाया गया।
दाढ़ में ब्रह्मानंद साहनी प्रथम लवकुश यादव द्वितीय नीतीश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद हौसला प्रसाद प्रथम सुरेंद्र वित्तीय संजय यादव तृतीय पर रहे। तैराकी में लालचंद साहनी प्रथम वीरेश्वर द्विवेदी ज्योति और प्रद्युम्न निषाद ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
नौका रेस एक नाभिक में प्रथम स्थान बिगड़ निषाद द्वितीय व तृतीय रामबाबू रहे। नाविकों की नौका रेस में प्रथम सप्तमी द्वित्तीय रामबाबू, बिग्गड निषाद रहे।
स्टीम आर एस भी बहुत ही रोमांचक तरीके से किया गया जिसमें विकास प्रथम स्थान गुलाब द्वितीय सूरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मेला में नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का सहयोग काफी सराहनीय रहा। प्रतिभागियों को पुरस्कार का संचालन सचिव रामबली निषाद ने किया 2 दिनों तक मिला चलता रहा जिसमें दूरदराज से मेला को देखने आने वालों की भीड़ से पूरा मेला स्थल भरा रहा मेले के संचालन में गोवर्धन निषाद रामचन्द्र निषाद नन्हे निषाद साधुराम निषाद मंजू निषाद प्रणाम मधु आर मेरा मित्तल मझवार राजेश विशाल रामलाल निषाद का सहयोग सराहनीय रहा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं