समाचारकोरोना वायरस संक्रमण के माहौल में भी मिर्जापुर पुलिस सक्रिय

कोरोना वायरस संक्रमण के माहौल में भी मिर्जापुर पुलिस सक्रिय

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक 23.03.2020*
*अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार,थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार तथा 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान, जिनका थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1-* *थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 25 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु व अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी समिति थाना कोतवाली कटरा मय हमराह का0 सुशान्त गश्त/चेकिंग में मामूर थे इस दौरान बथुआ पालेटेक्निक मैदान के पास से अभियुक्त जितई सोनकर पुत्र चुन्नीलाल निवासी बथुआ थाना को0 कटरा मीरजापुर को 15 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ व अभियुक्त मनोज गुप्ता पुत्र कैलाश निवासी बधवा का नाला हुकुलगंज थाना कैण्ट जनपद वाराणसी को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्तो को दिनांक 22.03.2020 को समय लगभग 17.05 बजे गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली कटरा पर मु0अ0सं0-71/2020 व 72/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया ।
*2-* *थाना अदलहाट पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 शिवप्रकाश राय थाना अदलहाट मय हमराह का0 पंकज दुबे द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-42/2020 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3/4 पोस्को एक्ट की विवेचना/ वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम मे बड़ी कार्यवाही करते हुए जरिये मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त राहुल कुमार गौड़ पुत्र बनारसी निवासी जगदीशपुर थाना फुलपुर वाराणसी को आज दिनांक 23.03.2020 समय 11.00 बजे सोना पेट्रोल पंप अदलहाट से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
*3-* *थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुनील कुमार थाना विन्ध्याचल मय हमराह हे0का0 ओमकार नाथ राय गश्त/चेकिंग में मामूर के दौरान वारण्टी किसान उर्फ छोटक पुत्र मातादिन निवासी दुगरहा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर को उसके घर से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 23.03.2020 को समय 10.30 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 08 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*
*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 03 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. अभिषेक पुत्र नथ्थु निवासी रेलवे स्टेशन रोड़ थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
2. गोविन्द पुत्र बिहारी निवासी रेलवे स्टेशन रोड़ थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
3. विक्की पुत्र बिहारी निवासी रेलवे स्टेशन रोड़ थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
*थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. आदर्श पुत्र सप्तमी प्रसाद निवासी पश्चिम मुहाल विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
2. निशान्त पुत्र सुशील निवासी पश्चिम मुहाल विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल मीरजापुर।
*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. श्यामजीत पुत्र लुटूर निवासी दल्लापट्टी थाना चील्ह मीरजापुर ।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1. गोविन्द पुत्र माधव निवासी धेबरा थाना जमालपुर मीरजापुर।
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान:-*
1-अनुज पुत्र जटाशंकर निवासी बनवारी थाना लालगंज मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं