समाचारको0शहर पुलिस द्वारा छल पूर्वक महिला के जेवरात चोरी करने वाले 04...

को0शहर पुलिस द्वारा छल पूर्वक महिला के जेवरात चोरी करने वाले 04 टप्पेबाज गिरफ्तार—


दिनांकः14.06.2022

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा छल पूर्वक महिला के जेवरात चोरी करने वाले 04 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 14.06.2022 को उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध गतिविधि वाले 3-4 व्यक्ति पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड के पास खड़े है आपस में बातचीत कर रहे है । उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी कचहरी द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध प्रतीत होने वाले 04 व्यक्तियों को पकड़ा गया । जिन्होने पूछताछ में अपना नाम पता 1- रितेश शर्मा उर्फ बंटी निवासी बउलिया थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी, 2-धर्मदास गुप्ता निवासी लहरतारा थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी, 3-मनोज विश्वकर्मा निवासी जलालुपट्टी थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी, 4-रितेश सिंह निवासी बलुआ थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी बताया । पकड़े गए चारों व्यक्तियों से जनपद वाराणसी के रहने वाले होकर मीरजापुर में इस समय मौजूद होने के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि वें आपस में मिलकर अकेले ऑटो रिक्शा से यात्रा करने वाली महिलाओं के जेवरात की चोरी/टप्पेबाजी करते है तथा उससे प्राप्त मालो को बेचकर पैसो का आपस में बंटवारा कर लेते है । करीब 02 माह पूर्व रेलवे स्टेशन मीरजापुर से टोटो रिक्शा सवार महिला के साथ छल पूर्वक जेवरात चोरी करने की घटना कारित करना बताया गया ।
दिनांक 08.04.2022 महिला के साथ हुई उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-52/2022 धारा 379,417 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । गिरफ्तार उपरोक्त चारों अभियुक्तों के कब्जे से कुल पीली धातु टिकी 02 टुकड़ा वजन 14.28 ग्राम व नगदी ₹ 12,000/- बरामद किया गया । उक्त बरामगदी के आधार पर थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर, नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
*विवरण बरामदगी —*
पीली धातु टिकी 02 टुकड़ा वजन 14.28 ग्राम व नगदी ₹ 12,000/- बरामद ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड गेट के पास से, आज दिनांक 14.06.2022 को समय 06.30 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
1-उ0नि0 अनिल कुमार चौ0प्र0 कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।
2-हे0का0 दीपक यादव चौकी कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।
3-हे0का0 इमरान खां चौकी कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।
4-का0 अनिल यादव चौकी कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।
5-का0 राहुल कुमार पासी चौकी कचहरी थाना को0शहर मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं