समाचारमनाया गया गुड फ्राइडे -मिर्ज़ापुर

मनाया गया गुड फ्राइडे -मिर्ज़ापुर

30,3,18-मिर्जापुर में भी गुड फ्राइडे बड़े धूमधाम से मनाया गया इमैनुअल चर्च में, मिशन कंपाउंड स्थित नगर के तमाम श्रद्धालु और भक्तगण नगर के प्राचीन चर्च पहुंच कर विशेष प्रार्थना किया | पादरी सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया यह चर्च ३०-3 – 1844 में बना था |मिर्ज़ापुर नगर का यह चर्च प्राचीन चर्च के रूप में जाना जाता है| गुड फ्राइडे क्यों मनाया जाता है और इसकी क्या खासियत है इसके बारे में पादरी सुरेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज के दिन प्रभु यीशु ने अपनी जान दी थी गुड फ्राइडे – को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को सलीब पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया है। यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़नेवाले शुक्रवार को आता है चर्च पर मौजूद AR फार्मर ने बताया की वो कई पीढ़ियो से यहाँ आते है आए हुए प्रभु इशू के चेलों का विशेष ख्याल रखा जाता है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं