उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मैं हलिया थाना क्षेत्र की खबर
हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के गड़बड़ा धाम के परिसर में दर्शनार्थियों के चुल्हे की चिंगारी से लगी आग से 19 मालियों की दुकान जल गयी| शुक्रवार को छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल गड़बड़ा धाम पहुंचकर अगलगी से हुई नुकसानी का आंकलन, व पीड़ितों से बात किया और आश्वासन दिया कि पीड़ितों को सरकारी लाभ के तौर पर मुआवजा दिलवाया जाएगा । कहा कि थाना क्षेत्र में आग की घटनाओ को देखते हुए जल्द ही थाना परिसर में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी खड़ी करायी जायेगी और गड़बड़ा धाम में सोलर पैनल युक्त मोटर विधायक निधि से लगवाने की बात कही इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक हलिया प्रबीण कुमार सिंह, एसएसआई नरेंद्र कुमार सिंह, तुलसी दास पाल विधानसभा अध्यक्ष अपना दल एस, विपुल सिंह, मुकेश सिंह,नीरज राय,इंदु पटेल, शशिकांत सिंह पटेल, जनार्दन कोल, सतीश अग्रहरि,रवि तिवारी, जेपी तिवारी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे|
चुल्हे की चिंगारी से लगी आग से 19 दुकान जल गयी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5