समाचारखनन माफियाओ का बोल बाला-MIRZAPUR

खनन माफियाओ का बोल बाला-MIRZAPUR

छानबे खनन माफियाओ का बोल बाला। गैपुरा चौकी इंचार्ज अशोक दत्त तिवारी ने आज भोर में लगभग 3बजे कर्णावती नदी डेरवा में से अबैध खनन करते एक ट्रैक्टर को पकड़ कर आवश्यक कार्यवाही हेतु गैपुरा चौकी ले आये|मौके पर वन दरोगा आए थे।अभी तक मौके पर खनन विभाग भी मौके पर नही पहुची है ।लोगो का कहना है कि कार्यवाही खनन विभाग करेगा या वन विभाग ? इसमे पुलिस विभाग क्या कार्यवाही करेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं