मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट पर लगभग 23 वर्षीय महिला पेट में गर्भ व गोदी में बच्चे को साथ लेकर गृहस्थी की न्यूनतम सामग्री के साथ जब मिर्जापुर मुख्यालय पर पहुंची और आपबीती सुनाई तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ।महिला का आरोप था कि उसके पति का संबंध उसकी जेठानी से होने के नाते अब वह अपने पति के लिए कांटा साबित हो रही है । परिवार में सभी उसके खिलाफ हैं । ससुराल में पति का वर्चस्व होने के नाते उसके साथ अन्याय हो रहा है । कहां जाएं ? क्या करें ? के सवाल के साथ सभी उपस्थित जनों को चुप रहने को मजबूर करती देखी गई। 23 वर्षीय महिला जानकी देवी ने बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2014 को विंध्यवासिनी देवी के मंदिर में हुई थी । महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया की बतौर धर्मपत्नी का निर्वाह करते रहने के दौरान लगभग 3 वर्ष पूर्व उसका पहला बेटा अनमोल सिंह पैदा हुआ । दोबारा लगभग 3 माह पूर्व पुनः गर्भ ठहरने की जानकारी पति को होने पर पति से अनबन ज्यादा शुरू हो गई । महिला ने यहां तक कहा उसको जान से मारने की कोशिश भी की गई लेकिन संयोगवश उसकी जान बच गई । लेकिन गर्भ ठहरने के पश्चात उसके ऊपर तमाम लांछन लगाए जाने लगे ।जिससे अजीज आकर आज जिला कलेक्ट्रेट में पहुंच गई।हालाँकि महिला के द्वारा लगाए आरोप की भी जांच होनी चाहिए जिससे पति या पत्नी को न्याय मिल सके |
गर्भ ठहरने की जानकारी पति को होने पर अनबन -जानकी सिंह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5