छानबे। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गैपुरा चौकी अन्तर्गत एक गांव की नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप के मामले मे पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे अपराध दर्ज कर लिया है ।पुलिस ने तीनो आरोपिंयो को गिरफ्तार भी कर लिया है ।पुलिस पिडिता को मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा है ।दो युवकों ने एक युवक के सहयोग से शुक्रवार की सुबह सात बजे जब बालिका शौच के लिए कर्णावती नदी के किनारे गई थी तभी बाइक से पहुंचे आरोपी बालिका को जबरन उठा ले गए।आरोप है कि दोनो युवकों ने माण्डा थाना क्षेत्र के राजापुर रतावल गांव मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया ।परिजनो को किसी ने सूचना दिया कि उसकी लड़की माण्डा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव मे हैं तो परिजन जाकर उसे घर लाए घर आने पर मा एवम् परिजनों से आप बीती बताई तो परिजन शनिवार को गैपुरा पुलिस चौकी मे घटना की सूचना दिए ।रविवार की रात विन्ध्याचल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए तीनो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।
गांव मे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5